काशीपुर में एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक की लगातार हरकतों से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। न्याय की गुहार लगाते हुए परिवार ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।

आईटीआई थाना क्षेत्र की एक महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि उनकी बेटी सरकारी कॉलेज में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। कॉलोनी का ही युवक स्कूल आते-जाते समय छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता है और फब्तियां कसता है। डर के माहौल में छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। परिवार ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे रिश्तेदारों के घर भेजा, लेकिन आरोपी वहां भी अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन कर रहा है।
छात्रा के भाई ने बताया कि जुलाई में आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी गई थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को पीड़ित परिवार ने महापौर दीपक बाली से मुलाकात कर मामले में हस्तक्षेप की मांग की। महापौर ने परिवार को भरोसा दिलाया कि पुलिस अधिकारियों से बात कर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
सीओ काशीपुर दीपक सिंह ने कहा कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। जल्द ही शिकायत की जांच कर आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि थाने में रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं की गई।