Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इगास पर्व के अवसर पर रुद्रप्रयाग का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

सीएम धामी को अपने बीच पाकर प्रभावित लोग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि “आपका दर्द मेरा अपना है, राज्य सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ी है।”
मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और पुनर्निर्माण कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।