गदरपुर में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने रुपये दोगुना करने का लालच देकर उसके बैंक खाते से 89,700 रुपये उड़ा लिए।

पंजाबी कॉलोनी वार्ड नंबर 7/9 निवासी नितिन छाबड़ा की पत्नी सोनम रानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने मोबाइल फोन पर टेलीग्राम एप के जरिए एक निवेश एप डाउनलोड किया था। एप पर ठग ने दावा किया कि थोड़ी सी रकम निवेश करने पर दोगुना लाभ मिलेगा।
सोनम ने भरोसा कर 27 अक्तूबर को पहले 5000 रुपये सूरज कुमार के स्कैनर पर भेजे। इसके बाद उसने 26,100 रुपये और 58,600 रुपये दो अन्य खातों में ट्रांसफर किए। लेकिन जब ठगों की ओर से 1,29,000 रुपये और जमा करने का मैसेज आया, तो उसे धोखाधड़ी का शक हुआ।
इसके बाद महिला ने तत्काल साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
सोनम के पति नितिन छाबड़ा ने पुलिस प्रशासन से ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और साइबर ठगों के खातों का ब्योरा जुटाया जा रहा है।