मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुनस्यारी पहुंचे, जहां उन्होंने सुबह की सैर के दौरान रोडवेज बस स्टेशन स्थित मशहूर हीरा टी स्टॉल का रुख किया। यहां सीएम धामी ने अपने पुराने सहपाठियों के साथ बैठकर गुड़ की चाय की चुस्कियां लीं और पुराने दिनों की यादें साझा कीं।

चाय का स्वाद लेते हुए मुख्यमंत्री ने टी स्टॉल की तारीफ भी की। इस दौरान बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्ण कुमार आर्या ने क्षेत्र के युवाओं के लिए इंडोर बैडमिंटन हॉल बनाए जाने की मांग रखी।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami sat with local residents in the border region of Munsyari of Pithoragarh district, shared tea with them, and engaged in friendly conversation. pic.twitter.com/dH0xFxNJOx
— ANI (@ANI) October 29, 2025
मुख्यमंत्री धामी ने मौके पर ही तत्परता दिखाते हुए इंडोर बैडमिंटन हॉल निर्माण की घोषणा कर दी। सीएम के इस फैसले से स्थानीय लोग बेहद खुश नजर आए और उन्होंने उनका आभार व्यक्त किया।
