खटीमा: प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती, यह बात साबित की है खटीमा की 11 वर्षीय साक्षी ने। साक्षी जल्द ही राष्ट्रीय मंच पर ‘इंडिया टैलेंट फर्स्ट सीजन-5’ में अपने शानदार डांस प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीतेंगी। इस प्रतियोगिता का प्रसारण 30 अक्टूबर की रात टीवी चैनल पर किया जाएगा।

साक्षी की उपलब्धि से प्रेरित होकर एक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उनकी 12वीं तक की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है।
पिथौरागढ़ की मूल निवासी साक्षी, वर्तमान में अपनी मां निर्मला और छोटे भाई सक्षम के साथ खटीमा में किराए के मकान में रहकर सातवीं कक्षा में पढ़ रही हैं। साक्षी का हाल ही में चयन अंडर-14 योगा नेशनल टीम में भी हुआ है, जिससे वह लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं।
मां निर्मला का कहना है कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने बेटी की शिक्षा और प्रतिभा को निखारने में कोई कमी नहीं छोड़ी। साक्षी आज इंडिया टैलेंट फर्स्ट सीजन-5 की सेमी रनरअप बनकर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर रही हैं।
शनिवार को पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में क्षेत्रवासियों ने फूल-मालाएं पहनाकर साक्षी का स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।