प्रकृति और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर निगम पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को मेयर विकास शर्मा और नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पांडे ने नगर निगम व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम के साथ शहर के प्रमुख छठ घाटों—फुलसुंगा, फुलसुंगी, कल्याणी नदी और जगतपुरा का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मेयर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई, रोशनी की व्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति और सुरक्षा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मेयर शर्मा ने खुद नगर निगम की टीम और पूर्वांचल समाज के सदस्यों के साथ श्रमदान कर घाटों पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि हमारे सभी त्यौहार हमें प्रकृति के प्रति आभार और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि नदियों और सूर्य की उपासना के माध्यम से प्रकृति के सम्मान का प्रतीक है। नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का भरोसा दिया है ताकि कोई असुविधा न हो।