
उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम के कपाट गुरुवार को विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। हर वर्ष की तरह इस बार भी कपाट बंद करने की प्रक्रिया ठंड के आगमन और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना को ध्यान में रखकर संपन्न की गई।
कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। सीएम धामी ने मंदिर परिसर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए बंद की प्रक्रिया का निरीक्षण किया और मंदिर प्रशासन तथा पुजारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
कपाट बंद होने के साथ ही केदारनाथ में अब शीतकालीन तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रद्धालु अगले वर्ष तक बाबा केदारनाथ के प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर पाएंगे, हालांकि उन्हें ऑनलाइन पूजा और दूरस्थ आराधना की सुविधा मिलती रहेगी।