

Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
देहरादून। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने की लालसा में दून का 51 वर्षीय व्यक्ति लाखों रुपए की ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित की फेसबुक पर लंदन निवासी बताई गई महिला से दोस्ती हुई, जो बाद में व्हाट्सएप पर बातचीत कर ठगी का जाल बिछाने लगी। महिला ने एयरपोर्ट पर फंसने का बहाना बनाकर पीड़ित से कुल 28 लाख रुपए ठग लिए।
पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर मारिया विलियम्स नामक महिला से दोस्ती हुई, जिसने खुद को लंदन निवासी बताया। 27 सितंबर 2025 को महिला ने भारत आने की बात कही और भरोसा दिलाने के लिए टिकट व वीजा की कॉपी व्हाट्सएप पर भेजी।
29 सितंबर को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाली महिला ने खुद को मुंबई एयरपोर्ट का कर्मचारी बताया। इसके बाद मारिया ने कहा कि उसके पास 59 लाख रुपए मूल्य के पाउंड हैं और ट्रांसफर के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। पीड़ित से उसके बैंक खाते में कई बार रकम जमा करने को कहा गया, जिसमें कभी क्लियरिंग चार्ज और कभी विदेशी मुद्रा सर्टिफिकेट के बहाने पैसे ट्रांसफर करवाए गए।
जब पीड़ित से अतिरिक्त ₹3.5 लाख भेजने को कहा गया, तब उसे शक हुआ और उसने मुंबई एयरपोर्ट हेल्पडेस्क से संपर्क किया, जहां धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। पीड़ित ने बताया कि महिला के भारत आने की उम्मीद में वह उत्साहित था, लेकिन ठगी का पता चलने के बाद उसे गहरा सदमा लगा।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने लोगों से बार-बार अपील की है कि सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से दोस्ती करने से बचें। उन्होंने बताया कि ऐसे फर्जी प्रोफाइल के पीछे अपराधियों का गिरोह होता है, जो विदेशी पुरुष या महिला की तस्वीर लगाकर झांसा देकर पैसे ठगते हैं। कई नाइजीरियन गिरोह इस तरह पकड़े जा चुके हैं।