

Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
काशीपुर। दीपावली से पहले जिले की हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कदम उठाया है। सोमवार को काशीपुर के एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय और रुद्रपुर के जवाहरलाल नेहरू जिला अस्पताल में रेस्पिरेबल डस्ट सैंपलर मशीनें स्थापित की गईं।
इन मशीनों की मदद से 13 से 27 अक्तूबर तक जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) की 24 घंटे थर्ड पार्टी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसका उद्देश्य दीपावली के दौरान बढ़ने वाले प्रदूषण स्तर का आंकलन करना और यह देखना है कि त्योहार के बाद हवा को सामान्य होने में कितना समय लगता है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एस.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के मद्देनज़र दो स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है। साथ ही दीपावली से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक ध्वनि प्रदूषण की भी जांच होगी। ध्वनि स्तर से संबंधित आंकड़े दर्ज कर नियंत्रण के उपाय किए जाएंगे।