
रुद्रपुर: पंतनगर पुलिस ने जिले में सक्रिय ऑटोलिफ्टर गिरोह के सरगना राहुल यादव और उसके तीन साथियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया है। आरोप है कि ये गिरोह वाहन चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहा था।
थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि राहुल यादव रुद्रपुर के वार्ड नंबर 14 भदईपुरा का निवासी है। पहले वह नशा तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। इसके बाद उसने वरुण यादव, विकास और इरफान के साथ मिलकर वाहन चोरी का गिरोह बना लिया।
गिरोह की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने डीएम को गैंगस्टर एक्ट लागू करने की सिफारिश की। डीएम की मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को गिरोह के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लागू कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ नशा तस्करी और वाहन चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं।