
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली प्रदेश अपना कार्यालय 14 पंत मार्ग से दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, पॉकेट 5 में स्थानांतरित कर रही है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि यह नया पांच मंजिला कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से लैस है और सोमवार को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
सचदेवा ने कहा कि 9 जून 2023 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस कार्यालय का भूमि पूजन किया था। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भाजपा का पहला दिल्ली कार्यालय 6 अप्रैल 1980 को अजमेरी गेट में खोला गया था। 1993 में विधानसभा बहाली और भाजपा सरकार बनने पर 14 पंत मार्ग कार्यालय का उपयोग हुआ था।
State President Shri @Virend_Sachdeva is addressing a Press Conference. https://t.co/g9pLnbuaJe
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) September 28, 2025
नए कार्यालय में बेसमेंट में वाहन पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस रूम, रिसेप्शन और कैंटीन, पहली मंजिल पर 300 लोगों के लिए ऑडिटोरियम, दूसरी मंजिल पर पार्टी मोर्चा, प्रकोष्ठ और कर्मचारियों के कमरे, तीसरी मंजिल पर प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री और प्रदेश मंत्री के कार्यालय, चौथी मंजिल पर दूसरे राज्यों के नेताओं के कमरे और पांचवीं मंजिल पर प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री का कार्यालय है।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह कार्यालय प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उद्घाटन समारोह में जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।