
रुद्रपुर। शिमला पिस्तौर के निवासी एक युवक ने सात लोगों पर तमंचे के बल पर अपहरण कर उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित गौरव मौर्या ने बताया कि यह घटना 20 अक्टूबर 2024 को हुई थी। वह किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालपुर के पास घर लौटने के लिए टेंपो का इंतजार कर रहा था, तभी पुराने विवाद के चलते लालपुर के टिब्बा निवासी एक युवक ने उस पर हमला किया। आरोप है कि इसके बाद उसे जबरन सुनसान जगह ले जाकर तमंचे की नोक पर धमकाया गया और एक आरोपी ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।
गौरव ने कहा कि आरोपी उसे किसी को यह घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। डर और अपमान के कारण उसने अब तक यह घटना किसी से साझा नहीं की। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।