
काशीपुर। काशीपुर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद अधिक रक्तस्राव के कारण महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, वहीं अस्पताल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने तुरंत पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार, यूपी के रामपुर जिले के ग्राम बढ़ेपुर मजरापुरी निवासी सरनजीत की पत्नी रेनू (32) गर्भवती थी। बृहस्पतिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन रेनू को सुबह एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन वहां मौजूद महिला डॉक्टर ने उन्हें अन्य अस्पताल जाने की सलाह दी।
इसके बाद अस्पताल परिसर में एक आशा कार्यकर्ता से संपर्क हुआ, जिसने परिजनों को बताया कि रेनू को अलीगंज रोड स्थित वरदान निजी अस्पताल में भर्ती करवा सकती है। परिजन दोपहर लगभग तीन बजे रेनू को वरदान अस्पताल में भर्ती करवा देते हैं। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन और स्टाफ गायब हो गए। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के अभिलेखों की जांच के बाद इसे सील कर दिया।