
रुद्रपुर। रबी सीजन की तैयारी में किसानों को कृषि विभाग की ओर से प्रमाणित बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शासन ने जिले को 4,833 क्विंटल गेहूं, 38 क्विंटल सरसों और एक क्विंटल मटर का प्रदर्शन बीज भेजा है। इन बीजों का वितरण जिले की 27 न्याय पंचायतों के भंडार गृहों से किया जाएगा।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि किसानों को गेहूं का बीज 2,000 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान पर और सरसों का बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा। जिले में हर साल एक लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर गेहूं की खेती होती है, ऐसे में बीज की यह व्यवस्था किसानों के लिए राहत साबित होगी।
गेहूं बीज की उपलब्धता (क्विंटल में):
-
पीबीडब्ल्यू 343 – 500
-
पीबीडब्ल्यू 184 – 1800
-
डीबीडब्ल्यू 327 – 1348
-
डीबीडब्ल्यू 222 – 580
-
डीबीडब्ल्यू 303 – 605