
गदरपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर संयोजक राकेश गुंबर और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुडिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी दरों में कमी पर खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरण किया। कार्यक्रम में रमेश हुड़िया, रमन छाबड़ा, किशन सिंधी, बंटी छाबड़ा, प्रीत कुमार, दीपक हुड़िया, प्रवीण गिलहोत्रा और शिवम छाबड़ा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
खटीमा। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीएसटी बचत उत्साह जागरूकता अभियान के तहत मुख्य बाजार में व्यापारियों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, रमेश जोशी, सतीश गोयल, अमित पांडे, गोपाल बोरा, गोविंद मेहता, विवेक रस्तोगी, जीवन धामी और संतोष अग्रवाल मौजूद रहे।