
देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष की मौजूदगी में बुधवार को राजधानी देहरादून के कुआंवाला स्थित एक निजी संस्थान में पार्टी की प्रदेश कार्यशाला आयोजित की जाएगी। यह कार्यशाला 2027 के विधानसभा चुनाव में मिशन हैट्रिक को साधने की तैयारी और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर केंद्रित रहेगी।
प्रदेश मीडिया संयोजक मनवीर चौहान ने बताया कि इस एकदिवसीय कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार समेत सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। बीएल संतोष पार्टी संगठन को दिशा-निर्देश देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि कार्यशाला में बूथ स्तर पर संगठन को सुदृढ़ बनाने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नए जनप्रतिनिधियों को सक्रिय करने और संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को अधिक प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचाने पर चर्चा होगी। साथ ही सभी प्रकोष्ठों व मोर्चों की इकाइयों का बूथ स्तर तक गठन भी प्रमुख विषय रहेगा।
भट्ट ने बताया कि कार्यशाला के बाद नई प्रदेश टीम मिशन 2027 की तैयारियों में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी। इस बीच, भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को दैवीय आपदा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्यों में दिन-रात जुटी है और कार्यकर्ता भी आपदा प्रभावित लोगों की सेवा कर रहे हैं।