
शक्तिफार्म के किसानों ने सहकारी गन्ना विकास समिति के सचिव को ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि तिलियापुर, दौंदा और टैगोर नगर क्रय केंद्रों का गन्ना पूर्व की तरह किच्छा चीनी मिल को भेजा जाए।
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शिल्पी सिंह, अनिरुद्ध राय, मानवेंद्र सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, राजेश यादव, राम मूरत साहनी, नेबुलाल साहनी और हरिनारायण साहनी भी उपस्थित रहे।