कुशमौठ, शक्तिफार्म निवासी राजबहादुर सिंह का बेटा राकेश मौर्य (30), जो उच्च शिक्षा के लिए रूस गया था, अब परिवार के लिए चिंता का बड़ा कारण बन गया है। 5 अगस्त को स्टडी वीजा पर रूस पहुंचे राकेश ने 30 अगस्त को अपने परिजनों से अंतिम बातचीत में बताया कि उसे धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया और यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया।

राकेश के पासपोर्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज छीन लिए गए। उसके मोबाइल और लैपटॉप से सभी आधिकारिक ईमेल हटा दिए गए। उसके ऊपर जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए गए और उसे सैन्य वर्दी पहनाकर डोनबास क्षेत्र में प्रशिक्षण और युद्ध में शामिल किया गया।
परिवार ने भारतीय दूतावास से मदद मांगी और विदेश मंत्रालय से भी संपर्क कर राकेश की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई। उसके भाई ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को भी राकेश के लापता होने की जानकारी दी गई है और परिवार हर संभव प्रयास कर रहा है कि उसे सकुशल भारत लाया जा सके।