
बाजपुर। बरहैनी क्षेत्र में खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री को लेकर नाराज ग्रामीण महिलाओं ने शनिवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा का घेराव कर मांग पत्र सौंपा। महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शराब तस्करों पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई, तो वे कोतवाली गेट पर आंदोलन करेंगी।
इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में महिलाएं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने एसडीएम को पत्र सौंपते हुए कहा कि बाजपुर के भटपुरी, नकदपुरी और भूड़ी क्षेत्र में शराब खुलेआम बेची जा रही है। लोग घर से सब्जी लेने जाते हैं और लौटते समय शराब पीकर आते हैं, जिससे महिलाओं को गंभीर परेशानी हो रही है।
एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने तुरंत सीओ विभव सैनी को मोबाइल पर निर्देश दिए कि कच्ची शराब की बिक्री बंद कराई जाए। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि स्थानीय पुलिस चौकी में शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, जिससे तस्कर बेखौफ होकर शराब बेच रहे हैं और धमकियां दे रहे हैं।
घेराव में तुलसी देवी, गंगा देवी, कांति देवी, माया, रमन सिंह, पायल, रामवती, चंदो देवी, कमला देवी और नन्ही देवी सहित कई ग्रामीण महिलाएं शामिल रही।