

Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
हल्द्वानी। सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना कांग्रेस की आदत बन गई है। जब-जब पार्टी चुनाव में हारती है, वह ईवीएम या चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर लोगों को गुमराह करती है। सीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी आरोप के लिए प्रमाण होना आवश्यक है और देश की जनता इस तरह के हथकंडों से परिचित है।
इसी बीच, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और पुनर्निर्माण कार्य सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की सहायता और राज्य के संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर प्रभावित क्षेत्रों में कार्य शीघ्र संपन्न कराया जाए। इस प्रक्रिया में जिम्मेदारी तय होगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।