
गदरपुर। नगर के वार्ड नंबर दो में समूह बनाकर ऋण उपलब्ध कराने वाली एसबीसीएल माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारियों पर लाखों रुपये गबन करने का आरोप लगा है। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और एक महिला रिकवरी एजेंट ने खाताधारकों को बड़े ऋण का झांसा देकर धनराशि वसूल की। जब खाताधारकों ने ऋण की मांग की तो आरोपियों ने बहाने बनाना शुरू कर दिए। शिकायत मिलने पर कंपनी ने जांच की तो पता चला कि दोनों ने वसूली गई राशि को कंपनी के खाते में जमा नहीं कराया और लाखों रुपये गबन किए।
शुक्रवार को कंपनी के डिविजनल मैनेजर सोनू कुमार, जोनल हेड पंकज कुमार और हम्माद चौधरी कई खाताधारकों के साथ थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की जांच करने और नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।