
जसपुर में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक अधिवक्ता के खाते से 67,123 रुपये उड़ा लिए गए। ठगों ने उन्हें 800 रुपये लौटाने और बैलेंस चेक करने का झांसा देकर यह रकम ठग ली।
मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर निवासी अधिवक्ता नवरत्न सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को अज्ञात कॉलर ने फोन कर कहा कि उनके गूगल-पे से 21 जून को निकले 800 रुपये वापस किए जाएंगे। इसके लिए उन्हें गूगल-पे ऐप पर जाकर बैलेंस चेक करना होगा। जैसे ही उन्होंने बैलेंस चेक किया, ठग ने उनका मोबाइल हैक कर खाते से पैसे ट्रांसफर कर दिए।
घटना के बाद पीड़ित ने आरोपी की आईडी और नाम समेत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम से जुड़ा है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, आमजन से ऐसे कॉल्स और झांसे से सतर्क रहने की अपील की गई है।