देहरादून एयरपोर्ट से स्टेट गेस्ट हाउस तक पहुंचने के लिए पहली बार नया गेट खोला गया है। स्टेट गेस्ट हाउस के पास एक बड़ा पंडाल भी तैयार किया जा रहा है, जहां प्रधानमंत्री आपदा प्रभावितों और आपदा वीरों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे।

नए गेट के पास पुलिस, सुरक्षा बल और अधिकारी पूरी तरह तैयार हैं। एयरपोर्ट टोल बैरियर से पहले दाईं ओर कोठारी मोहल्ले से होकर स्टेट गेस्ट हाउस तक नया मार्ग बनाया गया है। इस व्यवस्था से अधिकारी और वीवीआईपी अब एयरपोर्ट बाउंड्री के बाहर से ही सीधे गेस्ट हाउस पहुंच सकेंगे। पहले इसके लिए एयरपोर्ट टर्मिनल पर पास बनवाने और सुरक्षा जांच की लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, जिससे काफी समय लगता था।
वाहनों की पार्किंग के लिए कोठारी मोहल्ले में जगह चिन्हित कर पुलिस ने झाड़ियां हटवा दी हैं। इस बार गेस्ट हाउस तक आवाजाही के लिए पूरी तरह से नए मार्ग और गेट का इस्तेमाल होगा, जिससे आवागमन सुगम और तेज हो जाएगा।