
जसपुर। भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा है। ब्लॉक अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह चौहान के नेतृत्व में मंगलवार को किसान ब्लॉक कार्यालय में किसान एकत्र हुए और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि वर्तमान में उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने ट्यूबवेल के बिलों को यूपी की तर्ज पर और घरेलू बिलों के सरचार्ज को माफ करने की मांग की। इसके अलावा, आपदा से बर्बाद हुई फसल की भरपाई, बुआई से पहले खाद और बीज की व्यवस्था, तथा खतौनी आदि की नकल का शुल्क निर्धारित करने की भी मांग की गई।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मनोज चौहान, दिनेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह और राकेश सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।