
नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट लगातार हिंसक होता जा रहा है। सोमवार से शुरू हुए इस आंदोलन ने देश को अशांति और दहशत के माहौल में धकेल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार और नेताओं के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कई घरों और सरकारी इमारतों को आग के हवाले कर दिया।
इसी दौरान पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में आगजनी की गई। हादसे में उनकी पत्नी राजलक्ष्मी खनाल, जो खुद एक प्रसिद्ध चित्रकार थीं, गंभीर रूप से झुलस गईं। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
🔥Bloody Zoomer Revolution: Nepal’s ex-PM’s wife burned alive, armed militants storm presidential palace, set it on fire and beat ministers, president resigns
▪️The building housing the country’s president’s office has been seized. Protesters set the palace on fire.#Nepal pic.twitter.com/Fqom9kuE39
— cvetko35 (@cvetko35) September 9, 2025
अब तक इस आंदोलन में 19 लोगों की मौत और सैकड़ों लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है। हालात इतने बेकाबू हो चुके हैं कि राजधानी काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, राष्ट्रपति और गृहमंत्री के आवासों पर भी हमला कर आग लगा दी।
बढ़ती हिंसा के बीच सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोली चलाने के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन हालात काबू से बाहर बने हुए हैं।