
रुद्रपुर। जिले में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। ताजा जांच में 23 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। फिलहाल जिले में डेंगू का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम के अनुसार, रविवार को आशा कार्यकर्ताओं ने 4,321 घरों का निरीक्षण किया, जिनमें 10 घरों में लार्वा पाया गया। वहीं स्वयंसेवकों ने 762 घरों की जांच की और 13 स्थानों पर लार्वा मिला।
जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि सोमवार को पांच लोगों के डेंगू जांच सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि इस साल जिले में डेंगू का पहला मामला 25 अगस्त को दर्ज हुआ था।