
काशीपुर। बाजपुर में तैनात पटवारी दौलत सिंह की संदिग्ध मौत का मामला गर्मा गया है। आरोपियों पर केस दर्ज न होने से नाराज परिजनों ने रविवार को जसपुर विधायक आदेश चौहान और ग्रामीणों के साथ आईटीआई थाने का घेराव किया। आक्रोशित परिजनों ने पुलिस को 4 सितंबर तक मामले का खुलासा करने की चेतावनी दी, अन्यथा धरना-प्रदर्शन की बात कही।
27 अगस्त को काशीपुर के प्रकाश सिटी निवासी पटवारी दौलत सिंह की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पत्नी का कहना था कि उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या की, जबकि परिजनों ने पत्नी और उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए 28 अगस्त को तहरीर दी थी। केस दर्ज न होने से परिजन और ग्रामीण गुस्से में आ गए।
मौके पर पहुंचे सीओ दीपक सिंह ने लोगों को आश्वस्त किया कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। विधायक आदेश चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द केस दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।
इसी बीच, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह को सौंपी गई है, जिन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी कर जल्द रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी।