
पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पटना में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कथित वोट चोरी का सच अभी पूरी तरह सामने नहीं आया है। राहुल ने दावा किया, “एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आएगा। उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी जनता का सामना नहीं कर पाएंगे।”
उन्होंने कहा कि वोट चोरी का अर्थ केवल वोट नहीं, बल्कि आरक्षण, रोजगार, शिक्षा और युवाओं के भविष्य की चोरी भी है। राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि आने वाले समय में जनता के राशन कार्ड और जमीन तक छीन ली जा सकती है। “हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे,” उन्होंने कहा।
भाजपा पर सीधा वार
राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव भाजपा ने चोरी किया। उन्होंने कहा, “भाजपा तैयार हो जाए, अब हाइड्रोजन बम फटेगा और पूरी दुनिया देखेगी कि वोट कैसे चुराए गए।”
Mahadevpura mai atom bomb phoda ab Hydrogen bomb phodenge – LOP Shri Rahul Gandhi pic.twitter.com/4xRFnE8MMZ
— Congress Kerala (@INCKerala) September 1, 2025
पटना में यात्रा का भव्य समापन
17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा 22 जिलों और 110 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी। 16 दिनों में 1300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद इसका पटना में समापन हुआ।
गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक निकाले गए रोड शो में राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत INDIA गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। इस यात्रा को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के बड़े चुनावी अभियान के रूप में देखा जा रहा है।