
रुद्रपुर। इंदिरा चौक के पास डंपर रोककर चालक से बदसलूकी और धमकी देने का मामला तूल पकड़ गया है। बरेली निवासी डंपर चालक ने कांग्रेस के पूर्व मेयर प्रत्याशी, एक पार्षद और 15 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
चालक रामप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 अगस्त को वह रेत से भरा डंपर (UP-25 FT-8597) लेकर बरेली जा रहा था। किच्छा रोड पर मोहन खेड़ा, परवेज कुरैशी और अन्य लोगों ने उसका वाहन रोक लिया। आरोप है कि उन्होंने गालियां दीं, डंपर से खींचकर उतारा और धमकी दी कि हर 10–15 दिन में खर्चा न देने पर उसका कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।
चालक ने बताया कि आरोपितों ने जबरन गाड़ी के कागज़ चेक किए और कांटा पर वजन कराया। जांच में गाड़ी अंडरलोड निकली। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। चालक का कहना है कि उस समय उसे जान का खतरा महसूस हो रहा था।
इधर, आरोपित मोहन खेड़ा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया। उनका कहना है कि उन्होंने केवल ओवरलोडिंग का मुद्दा उठाया और पुलिस को जांच के लिए बुलाया था।