
नई दिल्ली। करीब पांच साल बाद चीन के लोकप्रिय वीडियो ऐप टिकटॉक की भारत में वापसी की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। कुछ यूज़र्स का कहना है कि टिकटॉक की वेबसाइट अब भारत में काम कर रही है। हालांकि, केंद्र सरकार ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
कांग्रेस का आरोप
टिकटॉक की संभावित वापसी पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा –
भारत में चीन की कंपनी ‘टिक टॉक’ की वेबसाइट चलने लगी है.
चीन से झड़प में हमारे 20 जांबाज सैनिक शहीद हुए. पहले तो नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दी.
लेकिन..
जब कांग्रेस ने दबाव बनाया तो हेड लाइन मैनेज करने को ‘टिक टॉक’ बैन किया.
अब मोदी फिर चीन से लप्पो झप्पो कर रहे हैं, चीन…
— Congress (@INCIndia) August 22, 2025
“गलवान घाटी की झड़प में जब हमारे 20 जवान शहीद हुए, तब नरेंद्र मोदी ने चीन को क्लीनचिट दे दी। बाद में कांग्रेस के दबाव में टिकटॉक बैन किया गया। लेकिन अब पीएम मोदी चीन से नज़दीकियां बढ़ा रहे हैं, और इसी बीच टिकटॉक की वापसी की खबरें आ रही हैं। यह साफ दिखाता है कि मोदी का चीन प्रेम, देश प्रेम पर भारी पड़ रहा है। पाकिस्तान से सीजफायर की तरह चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है।”
कब और क्यों हुआ था बैन?
साल 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के बाद भारत सरकार ने टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी थी। सरकार ने कहा था कि ये ऐप्स राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं और सार्वजनिक व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
टिकटॉक की वापसी पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।