
रुद्रपुर: पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बिलासपुर से अफीम सप्लाई करने आए एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पकड़े जाने पर आरोपी ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर भागने की कोशिश की, जिसमें उसकी टी-शर्ट का बाजू फट गया और चेहरे पर नाखून के निशान आ गए।
एएनटीएफ के एसआई कौशल भाकुनी ने बताया कि 8 अगस्त को वह एसआई दीपक बहुगुणा और टीम के साथ सिटी वन कॉलोनी के सामने भूरारानी रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा। टीम ने पीछा कर उसे विभांत लेजर व विभांत बुड्स के पास खाली प्लॉट में पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश उर्फ शेखर गंगवार निवासी पद्मा कॉलोनी, थाना बिलासपुर, रामपुर बताया। तलाशी में उसकी थैली से 999 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी ने कबूल किया कि यह माल उसे घर के पास किराए पर रहने वाले बंटी कोली ने दिया था। बंटी ने 2,000 रुपये देने का लालच देकर उसे बाइक से यहां छोड़ा और कहा कि एक व्यक्ति माल लेने आएगा।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोतवाली लाया गया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यह नशे के खिलाफ बड़ी सफलता है और आरोपी से मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।