
AIMIM प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप क्रिकेट मैच का बहिष्कार करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह दुबई में होने वाला यह मुकाबला नहीं देखेंगे।
पाकिस्तान से मैच पर सवाल
इंडिया टुडे के एक पॉडकास्ट में ओवैसी ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर आश्चर्य और नाराजगी जताई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जिक्र करते हुए कहा—“पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते” और “आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते”—फिर भी क्रिकेट मैच कैसे खेला जा रहा है?
व्यापार, जल संधि और हवाई सेवा बंद, फिर भी मैच
संसद के मानसून सत्र में ओवैसी ने सरकार से पूछा कि जब भारत ने पाकिस्तान से व्यापार, जल संधि और हवाई सेवाएं निलंबित कर दी हैं, तो क्रिकेट खेलना क्या समझदारी है? उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बावजूद सरकार की कश्मीर नीति आतंकवाद रोकने में असफल रही है।
पहलगाम हमला और नाराजगी
पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को ओवैसी ने ‘दर्दनाक’ और ‘भयावह’ बताया। उन्होंने कहा कि किसी को उसके परिवार के सामने गोली मारना अमानवीय है और ऐसे माहौल में पाकिस्तान से खेलना बेमानी है।
बीसीसीआई और सरकार से जवाब की मांग
ओवैसी ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान के खिलाफ इतने सख्त कदम उठाए गए हैं, तब भी मैच खेलने की अनुमति क्यों दी गई? इसका जवाब बीसीसीआई और केंद्र सरकार को देना चाहिए।
नाथूराम गोडसे पर टिप्पणी
गृह मंत्री अमित शाह के ‘हिंदू आतंकवाद’ से इनकार वाले बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा—“महात्मा गांधी की हत्या किसने की? इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को किसने मारा? दिल्ली में सिखों का नरसंहार किसने किया?” उन्होंने नाथूराम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी करार दिया।