
रुद्रपुर। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दो महीने पहले किए गए आठ जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों के तबादला आदेश निरस्त कर दिए हैं। इसके बाद ऊधमसिंह नगर में पीसी फुलारा ने पुनः जिला खाद्य अभिहीत अधिकारी के पद पर ज्वॉइन कर लिया है।
आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने 10 जून को आठ जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों और पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का तबादला किया था। इस सूची में ऊधमसिंह नगर में दो साल से तैनात पीसी फुलारा का नाम भी था, जिनका तबादला अल्मोड़ा किया गया था। उनकी जगह बागेश्वर से ललित मोहन पांडेय को भेजा गया था।
तबादले के खिलाफ तीन जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। अदालत ने विभाग को नियमों के अनुसार तबादला करने के निर्देश दिए और अगली सुनवाई सितंबर में निर्धारित की। इस बीच आयुक्त ने आठ जिला खाद्य अभिहीत अधिकारियों के तबादले रद्द कर दिए, जबकि पांच खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का आदेश यथावत रखा गया है।
तबादला आदेश रद्द होने के बाद ललित मोहन पांडेय बागेश्वर लौटेंगे और पीसी फुलारा ने शुक्रवार शाम ऊधमसिंह नगर में कार्यभार संभाल लिया।