
रुद्रपुर। जिले में चोरी के शक में हो रही मारपीट की घटनाओं पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने चेतावनी दी है कि केवल संदेह के आधार पर किसी के साथ मारपीट या अपमान करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि यह न केवल कानून के विरुद्ध है बल्कि सामाजिक शांति और व्यक्ति की गरिमा के लिए भी गंभीर खतरा है।
हाल के दिनों में अफवाहों के चलते कई निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हुए हैं। 2 अगस्त को दिनेशपुर में सुनील राजपूत को चोर समझकर कुछ लोगों ने पीटा। पीड़ित की मां फूलवती की शिकायत पर सुकुमार सरकार, सोनू और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसी तरह, ग्राम चंडीपुर में स्विगी डिलीवरी बॉय जयप्रकाश को पार्सल लोकेशन न मिलने पर चोर समझकर मारपीट की गई। इस मामले में गगन सिंह, सत्यजीत, हरेंद्र मंडल, दिनेश मंडल और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी को संदेह के आधार पर पकड़ना, मारना या अपमानित करना अपराध है। उन्होंने लोगों से अपील की कि संदिग्ध दिखने पर तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें और आरोपी को पुलिस के हवाले करें। किसी भी हालत में हिंसा, बंधक बनाना या अपमानजनक व्यवहार से बचें, ताकि समाज में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।