
रुद्रपुर। क्षेत्र में भारी बारिश ने जनजीवन के साथ बिजली व्यवस्था को भी ठप कर दिया। जवाहर नवोदय विद्यालय के पास स्थित यूपीसीएल पावर हाउस में पानी भर जाने से बुधवार सुबह 11 फीडरों की आपूर्ति रोकनी पड़ी, जिससे हजारों लोग अंधेरे में फंस गए।
दोपहर तक आंशिक बहाली, कुछ क्षेत्रों में देर शाम तक बिजली गुल
पानी की निकासी के बाद दोपहर 3 बजे तक 9 फीडरों में बिजली बहाल कर दी गई।
ईई उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि आदर्श कॉलोनी और मॉडल कॉलोनी में बिजली बहाल होने में शाम तक का समय लग गया।
मटकोटा सब स्टेशन के इलाके भी प्रभावित
मटकोटा 33 केवी सब स्टेशन से जुड़े जयनगर, छतरपुर, डिवाइन सिटी, सरस्वती विहार और टांडा क्षेत्र भी जलभराव की चपेट में आ गए।
जयनगर और छतरपुर में तो मंगलवार रात से ही आपूर्ति ठप थी।
उपखंड अधिकारी अंशुल मदान के अनुसार, टांडा फीडर के क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक आपूर्ति शुरू कर दी गई, जबकि बाकी इलाकों में धीरे-धीरे बिजली बहाल की गई।
इंफ्रास्ट्रक्चर को बड़ा नुकसान: छह ट्रांसफार्मर जले, 32 पोल टूटे
बारिश से मटकोटा सब डिवीजन को करीब 16 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
6 ट्रांसफार्मर जल गए, 32 बिजली पोल टूट गए और 6.2 किमी लंबी लाइन को नुकसान पहुंचा।
सात गांवों में पूरी तरह बिजली बाधित रही, जहां मरम्मत कार्य जारी है।