चुनाव के दौरान भितरघात के तमाम मामले सामने आते है जो की कई बार पार्टी की हार का भी कारण साबित हो जाते है। एक बार फिर २०२२ विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा विधायक के साथ अपनी ही पार्टी में कुछ लोगो के द्वारा भितरघात किया गया। भाजपा विधायक का नाम शामिल किया जाए तो यमुनोत्री विधानसभा सीट से प्रत्याशी केदार सिंह रावत है जो लगातार ये दावा कर रहे है कि चुनाव के दौरान उनकी ही पार्टी के कुछ लोगो ने उन्ही के साथ भितरघात किया और उन्ही के खिलाफ काम किया। इससे पहले भी 3 और भाजपा विधायक ये दावा कर चुके थे की उन्हें भी भितरघात का सामना करना पड़ा ।
यमुनोत्री के भाजपा विधायक केदार सिंह रावत का कहना है की इस मामले से भले ही कुछ सीटो का अंतर आ जाये लेकिन चुनाव तो वह जीत ही जाएँगे। इसके साथ ही केदार सिंह रावत ये दावा भी कर रहे है कि अगर पार्टी उनके नाम भी पूछेगी तो वह निसंकोच बताने को भी तैयार बैठे है लेकिन प्रदेश संगठन की ओर से यह हिदायत दी गयी कि चुनाव में हुए भितरघात की सारी शिकायते पार्टी फोरम पर ही रखी जाये लेकिन भितरघातियो की शिकायत लेकर कार्यालय पहुचे भाजपा विधायक केदार सिंह रावत से शायद ये सहन नहीं हुआ और उनका गुस्सा मीडिया के समक्ष फूट पड़ा।
सौजन्य से-ज़ी उत्तर प्रदेश और उत्तरखंड
वही कांग्रेस पार्टी भी इस मामले पर तंज कसे बिना नहीं रह पाई। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ने भाजपा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की भाजपा विधायको की दिख रही चिंता यह साफ़ बयान कर रही है की अब भाजपा को चुनाव हारने का डर सताने लगा है क्योंकि प्रदेश की सभी सीटो पर यही हाल दिख रहा है।