उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरो पर है. तमाम प्रत्याक्षी पूरी मेहनत के साथ इस लोकतंत्र के पर्व की तैयारियों में जुट गये हैं. हर तरह के हथकंडे अपनाने से कोई गुरेज़ नही की जा रही है. एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमे एक प्रत्याक्षी खुद को भिखारी कहते हुए नज़र आ रहें हैं और कह रहे हैं की या तो मुझे भीख में वोट दे दो नहीं तो 11 मार्च को मेरी अर्थी पर आकर लकड़ी डाल देना.
उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घनीलाल शाह का ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें वो वोटर्स से भावुक अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस भिखारी को वोटों की भीख दे दो।
टिहरी गढ़वाल जिले के धनसाली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह अपने क्षेत्र में जा जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे भिखारी समझकर वोटों की भीख दे दो। इतना ही नहीं जनता के सामने वे भावुक तरीके से प्रचार करते हुए यह भी कह रहे हैं कि इस बार मुझे वोट देकर विधानसभा भेजें या 11 मार्च को मेरी अर्थी पर आकर एक लकड़ी डाल दें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे पहले चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें एक बार भी जीत नहीं मिली है। वे दो बार बसपा के टिकट पर, एक बार निर्दलीय और एक बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले चुनाव में वे घनसाली सीट से भाजपा के शक्ति लाल शाह से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में धनीलाल शाह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 10450 और शक्ति लाल शाह को 22103 वोट मिला था।