बाजपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के मामले में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी व एसएसपी को ज्ञापन भेजकर इस निदंनीय कृत्य में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए शनिवार को कांग्रेस के दो गुटों में हुई मारपीट को लेकर कहा कि इसमें कोई भी भाजपाई शामिल नहीं था। कांग्रेस के दो गुटों में काले झंडे दिखाने के दौरान मारपीट हुई।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो गुटों में हुई मारपीट में मुख्यमंत्री व अन्य बीजेपी नेताओं पर बयानबाजी करना गलत है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस पूरे प्रकरण की भाजपा परिवार निंदा करता है।
उन्होंने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिश अधीक्षक से पत्र लिखकर मांग की इस विरोध प्रदर्शन में जो भी भी दोषी हो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो.
रविवार को एसडीएम राकेश तिवारी एवं सीओ वंदना वर्मा को दिए गए ज्ञापन में भाजपाइयों ने कहा कि बीते दिन जो घटना हुई वह कांग्रेस के दो गुटों के बीच हुए आपसी संघर्ष का परिणाम था। इस प्रकरण में किसी भी भाजपा नेता या कार्यकर्ता का कोई लेना देना नहीं था, लेकिन बावजूद उसके सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए सीएम धामी व अन्य नेताओं के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। इस पूरे प्रकरण की भाजपा परिवार निंदा करता है। ज्ञापन देने वालों मे गुलाम मुस्तफा, गुंजन सुखीजा, राकेश गुप्ता, परमजीत सिंह पम्मा, सुरेश खुराना, सचिन, किसान पांडे, शिवम, मनोज ठाकुर आदि मौजूद रहे।