देहरादून – राज्य में अभी कोरोना का प्रकोप खत्म भी नही हुआ था की ब्लैक फंगस ने भी अपने पाँव पसार लिए हैं, प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक काफी मामले सामने आ चुकें है जिन्हें लेकर स्वास्थ विभाग पूरी तरह कमर कास चूका है वहीँ लोगो के दिलों में इस बीमारी का खौफ बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक करीब 176 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16 मरीजों की मौत हो चुकी है।
एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश में आज ब्लैक फंगस के सात नए मरीज भर्ती किए गए। इस प्रकार अब तक इस चिकित्सालय में ब्लैक फंगस के 117 मरीज पहुंच चुके हैं। आज किसी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। जबकि अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आज यानी शुक्रवार शाम 5 बजे तक म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) के कुल 117 केस आ चुके हैं। आज किसी भी मरीज की मृत्यु की खबर नहीं है। अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब एम्स अस्पताल में म्यूकोर माइकोसिस के शेष 106 मरीज भर्ती हैं।