केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी विगत के कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में है. आज उनके द्वारा ट्विटर के माध्यम से एक अहम् जानकारी साझा की गई।
इसी क्रम में केंद्र सरकार व केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के अथक प्रयासों से उत्तराखण्डवासियों के लिए पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) फोर लेन निर्माण के रूप में एक नई सौगात मिली है।@JPNadda@AmitShah@rajnathsingh@blsanthosh
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 31, 2022
उत्तराखंड में NH-72 के पांवटा साहिब – बल्लूपुर (देहरादून) खंड का उन्नयन और 4-लेन के निर्माण के लिए 1093.01 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।
यह खबर देहरादून में निवासियों के लिए किसी सौगात से कम नही है क्योंकि बल्लूपुर से प्रेमनगर होते हुए पांवटा साहिब जाने पर प्रेमनगर का ट्रैफिक जाम और रास्ता संकरा होने के कारण होने वाले एक्सीडेंट से निजात मिलने वाला है. आपको बतातें चलें की लम्बे समय से अधर में लटका हुआ यह 4 लेन निर्माण कार्य धरातल पर आने से जहाँ ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों के लिए, कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरा कदम है वहीँ देहरादून से हिमाचल और चंडीगढ़ के रास्ते को और अधिक सुगम बनाएगा.