देहरादून- पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद से उनका मंत्रिमंडल भी सक्रीय मूड में आ गया है. सरकार में ऊर्जा मंत्री बनाए गए हरक सिंह रावत ने कहा है इस सरकार आम लोगों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री देगी साथ ही 200 यूनिट तक बिजली बिल पर 50% तक सब्सिडी भी दी जाएगी इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा उन्होंने अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
इसके अलावा 200 यूनिट तक 50% सब्सिडी देने पर 13 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी साथी कोविड-19 के कारण लेट भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं का सर चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा इसके लिए सरकार 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ करेगी। समीक्षा बैठक में उर्जा मंत्री ने बिजली के लीकेज रोकने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं साथ ही बड़े शहरों में बिजली की लाइन अंडरग्राउंड करने के लिए कर भी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा विभाग में बढ़ेंगे कर्मचारियों के पद
ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि 1 महीने के भीतर ऊर्जा निगम में भर्ती अभियान भी चलाया जाएगा जहां ज्यादा और जल्द जरूरत होगी उन पदों पर उपनल और आउट सोर्स उसे भर्ती कर ली जाएगी।