31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

‘जॉब नहीं छोड़ूंगी’, खूबसूरती के लिए चर्चित महिला अफसर बोलीं

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

एक समय में दुनिया का सबसे खतरनाक शहर माना जाने वाला मेडेलिन की एक महिला पुलिस ऑफिसर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर बताते हैं. इंस्टाग्राम पर इस महिला ऑफिसर को करीब 4 लाख लोग फॉलो करते हैं. महिला कहती हैं कि लोगों की रक्षा करना सम्मान की बात है.

खूबसूरती की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाली एक महिला पुलिस ऑफिसर ने कहा है कि लोगों की सेवा करना और रक्षा करना उनके लिए सम्मान की बात है. महिला पुलिस ऑफिसर को लोग सोशल मीडिया पर ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर’ का टैग देते रहते हैं. इसके बावजूद महिला अफसर का कहना है कि वह पुलिस की जॉब छोड़कर मॉडल या ऑनलाइन इंफ्लूएंसर नहीं बनना चाहती हैं.

इस महिला पुलिस ऑफिसर का नाम डायना रामिरेज है. वह कोलंबियन पुलिस के लिए काम करती हैं. मेडेलिन की सड़कों पर वह पेट्रोलिंग करते अक्सर दिख जाती हैं. बता दें कि मेडेलिन को एक समय में दुनिया का सबसे खतरनाक शहर बताया जाता था.

डायना ने कहा- अगर मुझे दोबारा करियर चुनने का मौका मिलता है तो मैं फिर से पुलिस ऑफिसर ही बनूंगी. क्योंकि मैं आज जो कुछ भी हूं इसी वजह से हूं.

- Advertisement -

डायना इंफ्लूएंसर बनने के लिए पुलिस की नौकरी नहीं छोड़ना चाहती हैं. लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं. फैन्स के साथ वह फोटोज और वीडियो शेयर करते रहती हैं. वह इंस्टाग्राम पर यूनिफॉर्म में भी पोज करती दिखती हैं.

डायना को हाल ही में इंस्टाफेस्ट अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है. यह अवार्ड साल के बेस्ट पुलिस या मिलिट्री इंफ्लूएंसर को दिया जाएगा. इसका मकसद वैसे प्रोफेशनल्स को प्रोत्साहित करना है जो डिजिटल कंटेंट बनाकर बड़े ऑडियंस तक पहुंचते हैं.

डायना ने कहा- नॉमिनेशन के जरिए पुलिस फोर्स को रिप्रेजेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं बहुत खुश हूं क्योंकि सोशल मीडिया सभी लोगों के काम और डेडिकेशन को दिखाता है, ये वैसे लोगों के लिए है जो रोजाना काम करते हैं और एक बेहतर देश बनाने में अपना योगदान देते हैं.

डायना के हर पोस्ट पर सैकड़ों लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते दिख जाते हैं. एक यूजर ने लिखा- दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला पुलिस ऑफिसर. दूसरे ने लिखा- अद्भुत खूबसूरती…

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This