30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

दिसंबर में चांदी से चमकने वाले उत्तराखंड के पहाड़ों पर क्यों नहीं हो रही बर्फबारी, जानें वजह ?

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

दिसंबर महीना ख़त्म होने को है, लेकिन अभी तक उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई है. पिछले कई वर्षों में ये पहली बार है जब इस तरह का मौसम उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है. सबसे बड़ा नुकसान बागवानी और खेती के किसानों को उठाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ग्लेशियरों को बर्फ न मिलने और ऐसे में नके रिचार्ज न होने से आने वाले समय में नदियों में भी एक जल संकट की पूरी संभावना है.

छले कई वर्षों को देखें तो नवंबर से दिसंबर में अभी तक कई बार उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो जाती थी लेकिन साल 2022 के नवंबर और दिसंबर महीने में अभी तक बर्फबारी नाममात्र की ही देखने को मिली है. ऐसे में हर बार की तरह राज्य में बर्फ से ढकी पहाड़ियों पर मनाया जाने वाला क्रिसमस का जश्न फीका पड़ सकता है. इस बदलाव के कारण टूरिस्ट इंडस्ट्री पहाड़ों की धूप से पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रही है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह का मानना है कि अभी आने वाले कुछ दिनों तक भी बर्फबारी का कोई अलर्ट उत्तराखंड में नहीं है. इसकी वजह से से सबसे बड़ा नुकसान हिमालय के ग्लेशियरों की सेहत पर पड़ रहा है, क्योंकि बर्फबारी नहीं होने से हिमालय के ग्लेशियर को पर्याप्त बर्फ नहीं मिल पा रही है. वहीं, बर्फबारी कम होने से किसानों की फसलें खासकर बागवानी करने वाले किसान और खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रिटायर्ड वैज्ञानिक डॉ डीपी डोभाल का कहना है मौसम के इस बड़े चेंज की वजह ग्लोबल वार्मिंग है. चौंकाने वाली बात ये भी सामने आई है कि जहां एक ओर गर्मियों का समय बढ़ गया है. वहीं, सर्दियों के मौसम का समय घट रहा है. डॉ डीपी डोभाल कहते हैं कि सर्दियों के सीजन का समय कम होने की वजह पृथ्वी का तापमान बढ़ना है. पहाड़ पर बर्फबारी न होने से यहां बर्फबारी का दीदार करने पहुंचने वाले पर्यटक भी मायूस हैं और किसानों को भी इससे बड़ा नुकसान हो रहा है.

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This