Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में उत्तराखंड सरकार, संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी

देहरादून. कोरोना के खतरनाक वायरस ने एक बार दस्तक दी है. पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. दुनिया के तमाम देश इस वक्त नए साल 2023 के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. सालभर पर्यटकों से आबाद रहने वाले राज्य उत्तराखंड में न्यू ईयर को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है.

इन दिनों दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है. नए वैरीएंट की आहट को देखते हुए भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य महकमे को इस खतरे के मद्देनजर अलर्ट रहने की बात कही है. केंद्र सरकार की ओर से मिले दिशा-निर्देश के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और सीएमओ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जल्द ही इस संबंध में एसओपी जारी की जाएगी.

एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा जारी की गई. एडवाइजरी के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने राज्य के सभी सीएमओ को निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया है. इसी के साथ ही उन्होंने उत्तराखंडवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. जिसमें सैनिटाइजर और मास्क का नियमित उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील भी की गई है. राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है, जहां कोविड संक्रमितों की जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top