14.7 C
Dehradun
Saturday, April 1, 2023

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्शन में उत्तराखंड सरकार, संक्रमण को लेकर अलर्ट जारी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून. कोरोना के खतरनाक वायरस ने एक बार दस्तक दी है. पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर से हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं. दुनिया के तमाम देश इस वक्त नए साल 2023 के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. सालभर पर्यटकों से आबाद रहने वाले राज्य उत्तराखंड में न्यू ईयर को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है.

इन दिनों दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन में ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है. नए वैरीएंट की आहट को देखते हुए भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट हो चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की ओर से राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है, जिसमें राज्य के स्वास्थ्य महकमे को इस खतरे के मद्देनजर अलर्ट रहने की बात कही है. केंद्र सरकार की ओर से मिले दिशा-निर्देश के बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और सीएमओ को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जल्द ही इस संबंध में एसओपी जारी की जाएगी.

एक दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा जारी की गई. एडवाइजरी के बाद उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार ने राज्य के सभी सीएमओ को निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया है. इसी के साथ ही उन्होंने उत्तराखंडवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. जिसमें सैनिटाइजर और मास्क का नियमित उपयोग और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील भी की गई है. राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है, जहां कोविड संक्रमितों की जांच की जाएगी.

- Advertisement -
जी 20 में शामिल होने विदेशी डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट से ताज रिसोर्ट में बस से पहुँचे।जहाँ संस्कृति विभाग की...

Latest News

More Articles Like This