क्या आपने कभी सोचा है कि एक सुबह आप सुकून की नींद से जागे और फिर फ्रेश होने बाथरूम जाये लेकिन जैसे ही आप बाथरूम का दरवाज़ा खोले आपके सामने गुलदार बैठा मिले तो क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ है बड़कोट वन रेंज के रानीपोखरी घमंडपुर रोड में जहाँ बाथरूम में गुलदार मिलने से हडकंप मच गया है। गुलदार की खबर सुन पूरे इलाके के लोग इक्कठे हो गए। दरअसल हुआ यूँ कि शनिवार की सुबह रानीपोखरी घमंडपुर रोड लिस्ट्रापुर क्षेत्र में मंसाराम कुकरेती का मकान है। सुबह छह बजे के आसपास जब वह और उनका बेटा बॉथरूम की ओर आए तो गुलदार देखकर सन्न रह गए। वह तो उनकी सूझ-बूझ रही कि उन्होंने बाघ को देख कर तुरंत बाथरूम का दरवाज़ा बंद कर दिया जिससे वह बाहर आकर उनको कोई आहत नहीं पंहुचा पाया। जिसके बाद वन रेंज वनकर्मियो को इसकी सूचना दी गयी।
बड़कोट वन रेंज वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और बाथरूम में बंद गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। वन विभाग की टीम ने आने जाने वाले स्थानों को बंद कर पिंजरा बाथरूम के सामने लगा दिया। गनीमत रही है कि गुलदार हमलावर नहीं हुआ। वेटिलेंशन वाले रास्ते से पानी की बौछार मारने से गुलदार सुरक्षित पिंजरे में आ गया। बड़कोट वन क्षेत्राधिकारी धीरज रावत ने बताया कि गर्मियों के दिनों में खाने पीने और पानी की तलाश में वन्य जीव आबादी की ओर आ जाते हैं। बताया कि सवा साल का गुलदार सुरक्षित पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने समझदारी दिखाई। जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।