31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

शी जिनपिंग और जस्टिन ट्रूडो के बीच ‘नोक-झोंक’, G20 में सरेआम लड़ाई का वीडियो वायरल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है जिसमें दोनों नेताओं के बीच नोक-झोंक होती दिख रही है.

वीडियो में चीनी राष्ट्रपति शिकायती अंदाज़ में ट्रूडो से कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अंग्रेज़ी भाषा में उनके कहे को अनुवाद करने वाले शख्स को ये कहते हुए सुना जा सकता है, “हमारे बीच जो भी चर्चा हुई वो अख़बारों में लीक हो गई, ये ठीक नहीं है… और बातचीत का ये कोई तरीका नहीं था.

- Advertisement -


यदि आप सच्चे हैं, तो हमें एक-दूसरे के साथ सम्मानजनक तरीके से संवाद करना चाहिए, नहीं तो यह कहना मुश्किल होगा कि नतीजा क्या होगा.”
दोनों नेताओं के बीच ये वीडियो इंडोनेशिया के शहर बाली में चले जी20 सम्मेलन के आख़िरी दिन का है.

इसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो आराम से जवाब देते हैं, “कनाडा में हम स्वतंत्र और खुली बातचीत में यकीन रखते हैं और हम ऐसा आगे भी जारी रखेंगे.

हम सकारात्मक रूप से एक साथ काम करने की दिशा में बढेंगे, लेकिन ऐसी भी कई चीज़ें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे ”

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This