22.5 C
Dehradun
Wednesday, September 27, 2023

उत्तराखंड: इन बागी नेताओं समेत संध्या डालाकोटि को किया 6 साल के लिए कांग्रेस ने निष्कासित

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियां एवं विधानसभा में पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है। इसी के चलते बगावत करने वाले कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दी गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि रामनगर से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ,संध्या डालाकोटी ,रुद्रप्रयाग से पूर्व विधायक मातवर सिंह कंडारी एवं यमुनोत्री से प्रदेश कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय डोभाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों एवं अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

इसी के साथ साथ मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित संगठन है और पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी कांग्रेस पार्टी ने सभी जिला एवं शहर अध्यक्षों को निर्देश दिया कि पार्टी में विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाए।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि संध्या डालाकोटी के निष्कासित होने के पीछे का कारण यह है कि पहले कांग्रेस ने संध्या डालाकोटी को लाल कुआं से सीट का टिकट दिलाया था, बाद में हरीश रावत का रामनगर सीट से टिकट बदलकर उन्हें लाल कुआं से प्रत्याशी बना दिया। इसी के चलते संध्या डालाकोटी का टिकट कट गया और सीट की टिकट हाथ से जाने पर नाराज संध्या डालाकोटी ने बगावत करके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करा दिया।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This