20.9 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

Uttarakhand: राज्य में निजी अस्पतालों को फ्री इलाज में राहत, सरकार पेश करेगी बजट

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Dehradun: अब उत्तराखंड में जारी हुआ नया नियम। सरकार द्वारा लोगो के लिए राहत की खबर है। आपको बता दे कि अब राज्य में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज कराने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है जिसमे सरकार ने मुफ्त इलाज के बदले निजी अस्पतालों के लिए 127 करोड का बजट पेश कर दिया है। दरअसल हाल ही में राज्य में 45 लाख गोल्डन कार्ड बने हैं। जिनमें लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराए जाने की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन पिछले लंबे समय से बजट के अभाव में इसी योजना से अस्पतालों में दिक्कत आ रही थी।

इसके चलते धीरे-धीरे प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने पर आनाकानी कर रहे थे। लेकिन अब सरकार ने निजी अस्पतालों का बकाया चुकाने के लिए बजट जारी कर दिया है। निजी अस्पतालों के लिए यह एक राहत की खबर साबित हुई है। इस योजना के लागू होते ही राज्य में अब तक इस योजना से 5 लाख से भी ज्यादा लोगों के फ्री इलाज में सरकार ने 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए हैं।

आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अरुणेंद्र सिंह चौहान का इस योजना के चलते कहना है कि सरकार का पैसों की योजना के तहत किसी भी मरीज के इलाज में परेशानी ना हो इसलिए योजना को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है। इस योजना से सरकार के मुताबिक काफी लोगो को राहत मिल सकती है और निजी अस्पतालों में भी इलाज के चलते आनाकानी नहीं हो पायेगी।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This