Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

किच्छा – बाढ़ में फंसे लोगो को निकालने के लिए पानी में उतरी पुलिस

किच्छा – उत्तराखंड के DGP के नेत्रत्व में राज्य की पुलिस की छवि काफी हद तक बदलती जा रही है. कोरोनाकाल में मिशन हौसला को जनता में काफी सराहना मिली थी तथा आजकल पर्यटक स्थलों पर चल रहे मिशन मर्यादा के तहत उन लोगो की धर पकड जारी है जो तीर्थस्थलों पर शराब,हुक्का और हुडदंग मचातें हैं.

दिनांक 20/07/2021 को ग्राम प्रधान पति श्री पंकज बसु निवासी ग्राम अरविन्दनगर शक्तिफार्म ने सूचना दी की जलपनिया बैगुल नदी में बरसाती पानी ओवर फ्लो होने के कारण हमारे ग्राम अरविन्दनगर के न0 7 व न0 8 में लोगो के घरो में पानी घुस गया है । जिसमें 35 से 40 परिवार पानी की चपेट में आ गये है तत्काल राहत एवं बचाव कार्य की आवश्यकता है.

उक्त सूचना पर सी0ओ0 किच्छा श्री वीर सिंह , प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मय उ0नि0 संजीत कुमार के मय पुलिस बल के ग्राम अरविन्दनगर के न07 व न0 8 में पहुचकर राहत एवं बचाव कार्य के दृष्टिगत ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम पंचायत भवन व प्रा0 पाठशाला अरविन्दनगर में बा़ड से प्रभावित लोगो के रहने का प्रबन्ध किया गया। गॉव में 3 से 4 फुट बाड़ के पानी में फसे लोगो के घर-घर जाकर बुजुर्ग व्याक्ति, महिला व बच्चो तत्काल सुरक्षित स्थानों को पहुचाने का प्रबन्ध किये एवं सुरक्षित स्थान पर पहुचने हेतु समझाया गया ।

राहत कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त दिनांक 21/22-07-2021की रात्रि को हुई भारी मूसलाधार बारिश के फल स्वरुप क्षेत्र में पानी भरने की समस्या के दृष्टिगत थाना सितारगंज पुलिस आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ मौके पर राहत कार्य हेतु मौजूद है व पुलिस बल द्वारा किसी भी प्रकार की जन एवं धन हानि की सुरक्षा हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top