25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते बन गयी आग का गोला

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हरिद्वार से देहरादून जा रही चलती कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार सवार किसी किसी तरह जान बचाकर भागा। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। सड़क किनारे कार में लगी आग को देखकर कई वाहन रुक गए। हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति इंडिगो कार से देहरादून जा रहा था।

कार में एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। जैसे ही वह देहरादून रोड पर जंगल के समीप पहुंचा तो अचानक उसकी कार में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। आग लगने के बाद कार सवार और उसका साथी किसी तरह कार से बाहर निकला और अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। कार में आग लगने की खबर पाकर नजदीकी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। पुलिस ने बाद में दोनों व्यक्तियों के जाने की व्यवस्था कराई।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This